5.12 करोड़ कैश, 9 करोड़ के गहने और 35 करोड़ की प्रापर्टी, कुबेर का खजाना देख अफसरों के भी उड़ गये होश, छापा मारने पहुंची ईडी की टीम अभी भी तलाश…

5.12 crore cash, jewellery worth 9 crore and property worth 35 crore, even the officers were stunned to see Kuber's treasure, ED team reached to raid, still searching...

ED Raid : छापेमारी में इतने कैश और जेवहरात मिले, कि ईडी के अफसरों के भी होश उड़ गये। अब तक 50 करोड़ की संपत्ति का पता चल चुका है, जबकि अभी और खुलासे होने बाकी हैं। दरअसल राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक बड़ी कार्रवाई की थी। नयी दिल्लीके सर्वप्रिय विहार इलाके में की गई तलाशी के दौरान ईडी ने करोड़ों रुपये की नकदी, महंगे गहने और अरबों की संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

 

तलाशी कार्रवाई के दौरान 5.12 करोड़ रुपये नकद, 8.80 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषणों से भरा एक सूटकेस, तथा करीब 35 करोड़ रुपये की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और बैंक चेकबुक से भरा एक बैग जब्त किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह तलाशी अभियान अभी जारी है और आगे और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

यह कार्रवाई राव इंद्रजीत सिंह यादव से जुड़े एक सहयोगी अमन कुमार के परिसर में की गई है। तलाशी के दौरान जब भारी मात्रा में नकदी और कीमती गहनों की बरामदगी हुई, तो तुरंत बैंक अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। नोट गिनने वाली मशीनों की मदद से नकदी की गिनती की गई, जिसमें कुल 5.12 करोड़ रुपये कैश की पुष्टि हुई। इसके अलावा, एक सूटकेस से सोने और हीरे के महंगे आभूषण बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 8.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज भी बरामद

ईडी को तलाशी के दौरान एक अलग बैग भी मिला, जिसमें करीब 35 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, विभिन्न बैंकों की चेकबुक, और अन्य वित्तीय कागजात रखे हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि ये दस्तावेज मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेन-देन की ओर इशारा कर रहे हैं। इन दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि संपत्तियां किन नामों पर हैं और इनके पीछे धन का स्रोत क्या है।

 

लग्जरी लाइफस्टाइल से चर्चा में राव इंद्रजीत सिंह यादव

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले का संबंध राव इंद्रजीत सिंह यादव से है, जो सोशल मीडिया पर अपनी आलीशान जिंदगी को लेकर पहले से ही चर्चा में रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर महंगी लग्जरी कारों, प्राइवेट जेट विमानों और शाही जीवनशैली से जुड़ी कई तस्वीरें साझा की हुई हैं। इन्हीं पोस्ट्स के बाद से जांच एजेंसियों की नजर उन पर बनी हुई थी।

 

यूएई में होने की सूचना, तलाश जारी

ईडी और हरियाणा पुलिस के अनुसार, राव इंद्रजीत सिंह यादव फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मौजूद हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू की जा सकती हैं। ईडी का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Related Articles