झारखंड- बड़ी घटना: न्यू ईयर के जश्न के बीच एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश, परिजनों के आरोपों ने मामला हुआ संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
Jharkhand: Major incident: Dead bodies of three members of the same family found amid New Year celebrations; family allegations make the case suspicious; police investigating.

बोकारो। साल के आखिरी बोकारो जिले से एक बड़ी खबर आयी है। पति-पत्नी और बच्चे की लाश कमले में मिली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मची है। पूरी घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र की है। यहां स्ट्रीट 5 स्थित आउट हाउस के एक कमरे में एक मासूम और पति-पत्नी का शव पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में कुंदन तिवारी, पत्नी रेखा देवी और दो साल के बेटा है। पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक का पूरा परिवार किराये के मकान में रहता था।
इधर मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक मृतक कुंदन तिवारी ने मकान मालिक से कर्ज ले रखा था और कर्ज चुकाने के बदले मकान मालिक उसे हर दिन प्रताड़ित करता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस सिर्फ अनुसंधान करने की बात कह रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में कुछ कह पाएगी।



















