झारखंड : टाटा मोटर्स शोरूम में आखिर क्या मिला? दूसरे दिन भी जारी है ACB की रेड, धनबाद के कारोबारियों में मची खलबली
What was found at the Tata Motors showroom? The ACB raid continues for the second day, causing panic among Dhanbad businessmen.

धनबाद : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड़ स्थित मोटोजेन शोरूम और पंडुकी, बरवाअड्डा स्थित एचएन मोटर्स में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के एक मामले को लेकर की जा रही है. छापेमारी में रांची और धनबाद ACB की संयुक्त टीम शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक, ACB की टीम शोरूम से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है. वित्तीय लेन-देन से संबंधित कागजात खंगाले जा रहे हैं, वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारियों से लगातार पूछताछ भी की जा रही है. कार्रवाई के दौरान शोरूम परिसरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि ACB ने मंगलवार को स्निग्धा सिंह के नियंत्रण वाले टाटा मोटर्स और महिंद्रा से जुड़े कुल छह शोरूम में एक साथ छापेमारी शुरू की थी, जो बुधवार को भी जारी है. सूत्रों के अनुसार, इन शोरूम की निदेशक स्निग्धा सिंह हैं, जो आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हैं. स्निग्धा सिंह, आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के सहयोगी विनय सिंह की पत्नी बताई जा रही हैं. इस मामले में स्निग्धा सिंह फिलहाल फरार चल रही हैं.
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के इसी मामले में मंगलवार देर शाम ACB ने धनबाद सहित राज्य के सात अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. धनबाद के काशीटांड़ स्थित टाटा मोटर्स शोरूम में भी ACB की टीम ने दस्तावेजों की जांच और वित्तीय लेन-देन के सत्यापन की कार्रवाई की है.
फिलहाल ACB की जांच प्रक्रिया जारी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.



















