पुलिस महकमे में भारी फेरबदल : नए साल से पहले बदल गए आपके इलाके के थानेदार, देखें TI से ASI तक की पूरी लिस्ट

'Maha-transfer' in police: Station House Officers in your area have been replaced before the New Year; see the full list from TI to ASI.

Raipur Police transfer: नए साल से पहले रायपुर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ. जहां टीआई से लेकर एएसआई स्तर के 119 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं रायपुर के 3 थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. इसे लेकर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है.

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, ASI से लेकर TI का हुआ ट्रांसफर

जारी तबादलों की सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं. इस फेरबदल के तहत जिले के तीन थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं. सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाना, एसएन सिंह को कबीर नगर और सुनील दास को गंज थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं  भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई बनाया गया है.

यहां देखें लिस्ट

Related Articles