बैंक में कांपते हाथों से बोली बुज़ुर्ग महिला…1 करोड़ ट्रांसफर कर दो….मैनेजर को हुआ शक…कुछ ही देर में सामने आ गया खौफनाक साइबर जाल…
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी की साजिश, बैंककर्मियों की सतर्कता से बची जीवन भर की कमाई

प्रयागराज।
देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार डरावनी शक्ल लेते जा रहे हैं। खासकर बुजुर्गों को निशाना बनाकर ठग नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। प्रयागराज से सामने आया यह मामला हर किसी को चौंका देने वाला है, जहां एक बुजुर्ग महिला बैंक पहुंचकर बोली— “1 करोड़ 20 लाख रुपये तुरंत ट्रांसफर कर दीजिए।” महिला की बात सुनते ही बैंक मैनेजर को कुछ गड़बड़ महसूस हुई… और यही शक एक बड़ी साइबर ठगी को रोकने की वजह बन गया।
दोपहर में बैंक पहुंची महिला, बोली— पैसे ट्रांसफर कर दो
सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे बुजुर्ग महिला चंचल श्रीवास्तव पीएनबी की सिविल लाइन शाखा पहुंचीं। उन्होंने फ्रंट ऑफिस स्टाफ से कहा कि एक खाते में 1 करोड़ 20 लाख रुपये ट्रांसफर करने हैं। इतनी बड़ी रकम और महिला की घबराई हालत देखकर कर्मचारियों को शक हुआ और तुरंत चीफ मैनेजर विपिन कुमार को सूचना दी गई।
शक गहराया, खाते की जांच में निकली चौंकाने वाली सच्चाई
चीफ मैनेजर ने जब महिला से बातचीत की तो उनकी बातें और व्यवहार सामान्य नहीं लगे। शक होने पर जिस खाते में पैसे ट्रांसफर होने थे, उसकी जांच कराई गई। पता चला कि वह कोटक महिंद्रा बैंक का करंट अकाउंट है, जो अक्टूबर महीने में ही खोला गया था और वह खाता झारखंड के रांची का है। यहीं से मामला पूरी तरह संदिग्ध हो गया।
साइबर ठगों का जाल, डिजिटल अरेस्ट का डर
बैंक प्रबंधन ने तुरंत साइबर क्राइम थाना पुलिस को सूचना दी। महिला को देर शाम तक बैंक में ही बातचीत में उलझाए रखा गया। बाद में पता चला कि महिला को इनकम टैक्स कार्रवाई और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर मानसिक दबाव में रखा गया था। आशंका है कि इसी डर के चलते वह अपनी पूरी जमा-पूंजी ट्रांसफर करने पहुंची थीं।
विदेश में रह रहे बेटे से बात, टूट गया साइबर फ्रॉड का खेल
चीफ मैनेजर ने बुजुर्ग महिला के विदेश में रह रहे बेटे से संपर्क किया। बेटे से बातचीत के बाद पूरा मामला साफ हो गया। बैंक मैनेजर ने एफडी तुड़वाने के बावजूद एक भी रुपया ठगों के खाते में ट्रांसफर नहीं होने दिया, जिससे महिला की करोड़ों की कमाई बच गई।
जीवन भर की पूंजी सुरक्षित
बताया जा रहा है कि चंचल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। उनके सेविंग अकाउंट, एफडी और वरिष्ठ नागरिक खाते में कुल 1 करोड़ 27 लाख रुपये जमा थे। बैंककर्मियों की सतर्कता नहीं होती, तो पलक झपकते ही यह पूरी रकम साइबर ठगों के हाथों चली जाती।
बैंककर्मियों की तारीफ, बड़ा फ्रॉड टला
पीएनबी के जोनल महाप्रबंधक दीपक सिंह ने भी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आरबीआई और पीएनबी की गाइडलाइंस के तहत बड़ी रकम के लेनदेन में सतर्कता बरतने से यह महिला साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बच गई।
👉 यह मामला एक बड़ी चेतावनी है कि डिजिटल अरेस्ट, इनकम टैक्स या पुलिस कार्रवाई के नाम पर आने वाली कॉल्स से सावधान रहें, वरना जिंदगी भर की कमाई एक झटके में गायब हो सकती है।


















