रांची में मचेगा हड़कंप: बकाया न चुकाने वाली 100 बड़ी इमारतों को सील करने की तैयारी, देखें डिफ़ॉल्टर्स की लिस्ट
Ranchi to witness panic: Preparations underway to seal 100 large buildings that have not paid dues; see list of defaulters

Ranchi RMC Action के तहत रांची नगर निगम ने कचरा यूजर चार्ज की वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया है। लंबे समय से शुल्क जमा नहीं करने वाले भवनों और प्रतिष्ठानों के खिलाफ अब दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर शहर के 100 बड़े बकायेदार भवनों को चिह्नित कर उनके परिसरों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
नगर निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर संपूर्ण बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम की धारा 187(2), 512, 600 और 608 के तहत संबंधित भवनों को सील कर दिया जाएगा। नोटिस पाने वालों में अस्पताल, मॉल, सिनेमा हॉल, हॉस्टल और बड़े कॉम्प्लेक्स शामिल हैं। इनमें हेल्थ प्वाइंट अस्पताल, सिटी मॉल, प्रधान टावर, कुमार गर्ल्स हॉस्टल, ट्विन टावर, एलजी कॉम्प्लेक्स, सिंघल अस्पताल, सुजाता सिनेमा, प्लाजा सिनेमा हॉल, संजीवनी मेडिकल सेंटर और साईं टावर समेत कुल 100 प्रतिष्ठान शामिल हैं।
Ranchi RMC Action के तहत नगर निगम ने भुगतान की सुविधा भी सरल बनाई है। भवन स्वामी और संचालक नगर निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध Solid Waste User Charge लिंक के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। वहीं, निगम कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर स्थित काउंटर नंबर-1 पर ऑफलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा 0651-3131001 पर कॉल कर टैक्स कलेक्टर को बुलाकर कैश, चेक, डीडी या यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है।
यह पूरी कार्रवाई स्वच्छ भारत मिशन और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारी का हिस्सा है। प्रशासक सुशांत गौरव ने अधिकारियों को रांची को Garbage Free City बनाने के लिए मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम का साफ संदेश है कि स्वच्छता में लापरवाही और बकाया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


















