हजारीबाग में सनसनी: 20 फीट ऊंचे बरगद पर कैसे पहुंचा नर्सिंग छात्रा का शव? हत्या या कुछ और?

Hazaribagh sensation: How did the body of a nursing student end up on a 20-foot-tall banyan tree? Murder or something else?

Hazaribagh Murder Suspicion के तहत हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। एदला मोड़–चंदवा टोंगरी मार्ग के पास एक विशाल बरगद के पेड़ से 25 वर्षीय युवती का शव लटका मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान महुगाई गांव निवासी सोनी हेंब्रम, पिता मुन्ना हेंब्रम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोनी बोकारो में रहकर नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी। 28 दिसंबर की दोपहर वह घर से बोकारो जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह उसका शव करीब 20 फीट ऊंचाई पर पीली नायलॉन रस्सी से गले में बंधा हुआ पाया गया। घटना का पता तब चला, जब एदला गांव का एक युवक दूध कलेक्शन सेंटर जा रहा था और उसकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी।

सूचना मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। कटकमसांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया गया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसबीएमसीएच भेज दिया गया।

इस मामले में Hazaribagh Murder Suspicion और गहराता जा रहा है, क्योंकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर कुद गांव निवासी रोशन सिंह भोगता पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले सोनी का प्रेम प्रसंग था और आरोपी द्वारा लगातार धमकी दिए जाने की बात भी कही।

पुलिस ने कटकमसांडी थाना कांड संख्या 266/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब कॉल डिटेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Articles