बड़ी खबर: झारखंड से केरल जा रही टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग,1 यात्री की मौत, 2 एसी कोच भी जले
Big news: Fire in Tata Ernakulam Express going from Jharkhand to Kerala, 1 passenger dead, 2 AC coaches also burnt

Badi khabar: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में झारखंड से केरल जा रही टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में मंगलवार को आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में ट्रेन के दो कोच आग की चपेट में आ गए, जबकि एक यात्री की मौत हो गई। रेलवे ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि आग एक कोच में लगी थी, जो बाद में पास के कोच तक फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन झारखंड के टाटा (टाटानगर) से केरल के एर्नाकुलम की ओर जा रही थी। अनाकापल्ली के पास अचानक एक कोच से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।
रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया है और प्रभावित कोचों को अलग कर दिया गया है। मृतक यात्री की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
रेलवे ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही, प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक जानकारी का ही पालन करने की अपील की है।



















