झारखंड अभी-अभी: बीच बाजार में गोली मारकर कुख्यात बदमाश की हत्या, हत्यारों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोलियां, फिर सर पर सटाकर दागा बुलेट
Jharkhand News: A notorious criminal was shot dead in the middle of the market. The killers chased him and fired bullets at him, then fired a bullet at his head.

Jharkhand Crime News : झारखंड में सरेआम हुई गोलीबारी से इलाके में सनसनी मच गयी। गोलीबारी में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी। पूरा मामला सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र का है, जहां देर शाम हारूडीह साप्ताहिक हाट बाजार में सरेआम फायरिंग कर अपराधियों ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विजय तिर्की की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक बाइक पर आय हमलावरों ने विजय के सिर में सटाकर गोली मार दी। जिसकी वजह से मौके पर ही विजय की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक जिस निर्भिकता के साथ घटना को अंजाम दिया गया, उससे ये पूरी घटना सुपारी किलिंग की प्रतीत हो रही है। पुलिस इस मामले में अब जांच में जुट गयी है। वहीं इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक विजय तिर्की शाम को बाजार घूमने निकला था. इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा पाकर विजय अपनी जान बचाने इधर उधर भागने लगा, जिसके बाद हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इधर, गोलियों की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गयी।
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर बड़े आराम से फरार हो गए। सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूत्रों के अनुसार, मृतक विजय तिर्की का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
मृतक विजय पर कई वारदातों में मामला दर्ज है। पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है। आशंका है कि इस मामले में आपराधियों के गिरोह की आपसी रंजिश हो सकती है। पुलिस आरोपयों की तलाश में जुट गया है। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

















