झारखंड- राहुल दुबे गैंग ने ली सोनाराम मांझी की गाड़ी पर हमले की जिम्मेदारी, “नहीं माने ना, तो अगली बार खोपड़ी खोल देंगे”, अन्य कारोबारियों को भी धमकी

Jharkhand: Rahul Dubey gang claims responsibility for attack on Sonaram Manjhi's car, "If you don't listen, we'll break your head open next time", other businessmen also threatened

रांची। कारोबारी सोनाराम मांझी की गाड़ी पर हुई गोलीबारी में बड़ी जानकारी सामने आयी है। मंगलवार की रात उरीमारी में सोनाराम मांझी पर हमला हुआ था। राहुल दुबे गैंग ने दावा किया है कि वो हमला उनकी तरफ से किया गया है। राहुल दुबे गैंग ने बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेवारी ली है।

 

राहुल दुबे गैंग ने कहा है कि कल रात दिनांक 23 दिसंबर 2025 शाम 7:00 से 8:00 के बीच सयाल , उरीमारी में Sonaram Manjhi के काले स्कॉर्पियो पर जो गोली चली है। उस घटना की जिम्मेवारी Rahul Dubey Gang लेता है और यह कांड सिर्फ Sonaram Manjhi तुम्हारे कान के पर्दे हटाने के लिए था।

 

अगली बार तुम्हारी गाड़ी पर नहीं सीधा तुम्हारी खोपड़ी खोल देंगे और यह चेतावनी उन सब व्यापारियों के लिए भी है, जिन्हें हमारा फोन कॉल नहीं दिख रहा है, तो इंतजार कीजिए कभी भी, कहीं भी उनकी मुलाकात हमारी गोली से होगी।

Related Articles