हेमंत कैबिनेट की बैठक जारी, इन एजेंडों पर चल रही चर्चा, साल के आखिरी कैबिनेट में लग सकते हैं कई फैसलों पर मुहर
The Hemant cabinet meeting continues, with discussions underway on these agendas; many decisions may be approved in the last cabinet meeting of the year.

Jharkhand Cabinet News : हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक चल रही है। मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले होने वाले हैं। साल 2025 की ये आखिरी कैबिनेट होने वाली है। जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट में पंचायती राज विभाग ने पेसा (पंचायत उपबंध,अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम) नियमावली को पेश किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक नए सिरे से तैयार प्रस्ताव में पूर्व में विभागों की ओर से दर्ज आपत्तियों को दूर कर लिया गया है। कैबिनेट बैठक में इस पर सहमति मिलने की संभावना है। पेसा नियमावली लागू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर विचार किया जा सकता है। मंत्रिमंडल की इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है, जिनका उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। वहीं शिक्षा विभाग तथा श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल बताए जा रहे हैं।



















