पति की गुमशुदगी और ‘वुड ग्राइंडर’ की गुत्थी, एक छोटी सी चूक ने खोला हत्या का राज
Husband's disappearance and the mystery of the 'wood grinder': a small mistake reveals the secret of murder

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार महिला ने पहले पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर करीब एक महीने तक सच छिपाए रखा.
मृतक की पहचान 38 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. राहुल संभल के चंदौसी इलाके के मोहल्ला चुन्नी का रहने वाला था. उसकी पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को थाने में शिकायत दी थी कि उसका पति घर से निकला था और वापस नहीं लौटा.
कैसे हुआ शव बरामद?
15 दिसंबर को ईदगाह क्षेत्र के पास एक नाले से एक क्षत विक्षत शव बरामद हुआ. शव का सिर हाथ और पैर गायब थे. हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. जांच के दौरान शव पर राहुल नाम लिखा मिला. आसपास के थानों में पुलिस ने दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली.
जांच में क्या आया सामने?
तकनीकी जांच में सामने आया कि राहुल का मोबाइल फोन 18 नवंबर से बंद था. इसके बाद पुलिस का शक रूबी पर गहराने लगा. सख्ती से पूछताछ करने पर रूबी टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार रूबी का गौरव नाम के युवक से प्रेम संबंध था. दोनों को राहुल ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी बात को लेकर रूबी और गौरव ने राहुल की हत्या की योजना बनाई.
कैसे की राहुल की हत्या?
दोनों ने लोहे की रॉड और मूसल से राहुल पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने लकड़ी काटने वाली ग्राइंडर मशीन का इस्तेमाल किया. शव के टुकड़े कर एक हिस्सा नाले में फेंका गया जबकि बाकी हिस्सों को राजघाट ले जाकर गंगा नदी में डाल दिया गया.
पुलिस ने क्या लिया एक्शन?
पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल की गई ग्राइंडर हथौड़ा और अन्य औजार बरामद कर लिए गए हैं. मृतक की पहचान पुख्ता करने के लिए डीएनए नमूने सुरक्षित रखे गए हैं. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.









