गैस चैंबर बनी राजधानी! रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा AQI, खराब विजिबिलिटी से सड़कों पर लगा जाम; जानें आपके इलाके में कितनी खतरनाक है हवा
The capital has become a gas chamber! AQI reaches record levels, poor visibility causes traffic jams; find out how dangerous the air is in your area.

नई दिल्ली में दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 404 से 408 के बीच दर्ज किया गया, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है। कई इलाकों में घना स्मॉग और कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। द्वारका में AQI 435, नेहरू नगर में 444 रिकॉर्ड किया गया, जबकि ITO, जहांगीरपुरी, मुंडका और नरेला जैसे इलाकों में यह 415 से 440 के बीच रहा।
प्रदूषण और कोहरे का सीधा असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी देखने को मिला। सोमवार को करीब 100 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 200 से अधिक फ्लाइट्स देरी से संचालित हुईं। मंगलवार को भी उड़ानों के रद्द और विलंबित होने की आशंका जताई गई है। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी परेशानियां साझा की हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर जांच लें।
दिल्ली में प्रदूषण का असर सड़क और रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही और कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड के साथ प्रदूषण की मार और बढ़ गई।
खराब हवा ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को भी बढ़ा दिया है। बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों में खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक इस जहरीली हवा में रहना गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा। 23 दिसंबर को सुबह मध्यम कोहरा, जबकि 24 से 28 दिसंबर तक हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं।









