CRIME: पापा नहीं होते थे तो 3 अंकल घर आते थे…पत्नी ने पति को टुकड़े-टुकड़े किया…10 साल की बेटी ने खोला सनसनीखेज राज…
उत्तर प्रदेश में मेरठ जैसा हत्याकांड, पत्नी और 3 युवकों ने मिलकर किया पति की हत्या और शव को टुकड़ों में फेंका

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की याद दिला देता है। यहां रूबी नाम की पत्नी ने अपने ही पति राहुल (40) की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए और उन्हें अलग-अलग जगह फेंक दिया।
CRIME: घटना का खुलासा और बेटी का बयान
15 दिसंबर की सुबह पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक युवक का टुकड़ों में कटा शव मिला। शव में सिर और कुछ अंग नहीं थे, लेकिन बाजू में ‘राहुल’ नाम का टैटू था। इस टैटू की मदद से पुलिस ने शव की पहचान रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गंवा निवासी राहुल पुत्र जसवंत के रूप में की।
10 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया:
“मम्मी-पापा के बीच अक्सर झगड़े होते थे। गौरव, सौरभ और अभिषेक नाम के लोग हमारे घर आते थे। पापा की गैरमौजूदगी में ये तीनों मम्मी से मिलते थे। जब ये लोग आते, हमें कमरे से बाहर भेजा जाता था। मेरी मां और तीनों अंकल को फांसी मिलनी चाहिए। मेरे पापा को उन्होंने मारा है।”
CRIME: घर से बरामद हुए अहम सबूत
जांच में सामने आया कि राहुल 18 नवंबर से लापता था। पत्नी रूबी ने 24 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को शुरू से ही उसकी भूमिका संदिग्ध लगी।
संदिग्ध औजार और सबूत घर से बरामद हुए:
स्कूटी
बैग
शौचालय का ब्रश
लोहे की रॉड
बिजली हीटर
पुलिस का मानना है कि इन्हीं औजारों से राहुल की हत्या और शव को टुकड़ों में काटने का काम किया गया।
हाथ-पैर और सिर की तलाश
शव को कई हिस्सों में काटकर अलग-अलग जगह फेंकने के कारण पुलिस हाथ, पैर और सिर की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने पत्नी रूबी, उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
CRIME: बच्ची की गवाही सबसे मजबूत कड़ी
10 साल की बेटी का बयान इस केस की सबसे मजबूत सबूत बनकर सामने आया। उसने साफ कहा कि मां और तीनों आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। बच्ची की जानकारी से पुलिस को घटना की पूरी मानसिकता और वारदात की रूपरेखा समझ में आ रही है।



















