काला जादू के नाम पर बड़ा कांड: महिला को झांसे में लेकर की भारी लूट, आरोपी गिरफ्तार—पढ़ें पूरी वारदात

A major scandal in the name of black magic: A woman was duped and robbed, and the accused was arrested—read the full story.

मुंबई। मुंबई काला जादू ठगी मामला सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। विले पार्ले इलाके में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिस पर आरोप है कि उसने एक महिला को परिवार पर काला जादू होने का डर दिखाकर करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति बताकर महिला का भरोसा जीता और फिर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया।



विले पार्ले पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामचंद्र सुतार ने महिला से दावा किया कि किसी ने उसके परिवार पर काला जादू कर दिया है। उसने कहा कि विशेष पूजा से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। अक्टूबर महीने में वह महिला के घर आया और पूजा के नाम पर उससे मोटी रकम भी वसूली। शुरुआत में महिला को किसी तरह का संदेह नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि अगली विज़िट के दौरान आरोपी ने महिला से कहा कि वह अपनी सारी सोने की ज्वेलरी एक स्टील के कंटेनर में रख दे। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि ऐसा करने से उसकी और उसके परिवार की किस्मत चमक जाएगी। साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि जब तक वह खुद न कहे, तब तक कंटेनर को न खोला जाए। महिला ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया।

कुछ समय बाद परिवार में एक शादी के लिए जब महिला को ज्वेलरी की जरूरत पड़ी और उसने कंटेनर खोला, तो वह सन्न रह गई। कंटेनर पूरी तरह खाली था। इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मुंबई काला जादू ठगी मामला में FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अंधविश्वास के झांसे में न आएं और ऐसे किसी भी व्यक्ति से सतर्क रहें, जो काला जादू या चमत्कार के नाम पर ठगी करता हो।

Related Articles

close