Imran Khan Secret Message: बीवी को घसीटकर ले गए जेल… काल कोठरी से कांपा पाकिस्तान, इमरान खान का ऐसा पैगाम कि जनरल से लेकर PM तक उड़ गई नींद
जेल की अंधेरी कोठरी से इमरान खान ने जलाई बगावत की चिंगारी, शाहिद अफरीदी को दिया आर-पार की लड़ाई का इशारा

Imran Khan Secret Message:इस्लामाबाद। कंगाली, आतंक और बॉर्डर टेंशन से जूझ रहा पाकिस्तान अब अपने इतिहास के सबसे खतरनाक अंदरूनी तूफान की ओर बढ़ता दिख रहा है। यह जंग किसी दुश्मन देश से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के भीतर ही सुलग रही है—और इसके केंद्र में हैं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान।
तोशाखाना-2 केस में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा सुनाए जाने के बाद हालात अचानक विस्फोटक हो गए हैं। लेकिन असली भूचाल तब आया, जब जेल की काल कोठरी से इमरान खान ने ऐसा सीक्रेट मैसेज बाहर भेजा, जिसने शहबाज शरीफ सरकार और सेना के शीर्ष नेतृत्व की नींद उड़ा दी।
Imran Khan Secret Message:बुशरा बीबी के साथ बदसलूकी, जेल में घसीटने का आरोप
इमरान खान की बहनों ने आरोप लगाया है कि सजा के बाद जेल के भीतर पुलिस ने बुशरा बीबी के साथ बदसलूकी की। दावा किया गया कि उन्हें जबरन घसीटने की कोशिश की गई। बैरिस्टर सफदर के मुताबिक, इमरान खान को ‘सॉलिटरी कन्फाइनमेंट’ में रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
स्थिति इतनी गंभीर बताई जा रही है कि इमरान खान को अपने खिलाफ आए अदालती फैसले की पूरी जानकारी तक समय पर नहीं दी गई।
Imran Khan Secret Message:काल कोठरी से आया वो पैगाम, जिसने मचा दी खलबली
जेल की अंधेरी कोठरी से इमरान खान ने अपने समर्थकों के लिए एक भावुक लेकिन खतरनाक संदेश भेजा। उन्होंने कहा,
“मैं अपनी मातृभूमि के लिए शहादत स्वीकार करने को तैयार हूं, लेकिन जुल्म के आगे कभी झुकूंगा नहीं।”
इसी संदेश में इमरान खान ने सीधे तौर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट स्टार शाहिद अफरीदी को संबोधित किया। अफरीदी को दिए गए संदेश में इमरान ने “सड़क आंदोलन के लिए तैयार रहने” का इशारा किया—जो साफ संकेत है कि तहरीक-ए-इंसाफ अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है।
Imran Khan Secret Message:‘हिसाब अब सड़कों पर होगा’
इमरान खान की बहन अलीमा खान ने तीखे शब्दों में चेतावनी दी है कि सरकार यह गलतफहमी न पाले कि लंबी सजा देकर इमरान खान को चुप कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा,
“पाकिस्तान की अवाम अब खामोश नहीं बैठेगी, इस अन्याय का हिसाब सड़कों पर होगा।”
क्या पाकिस्तान गृहयुद्ध की दहलीज पर?
इमरान खान का खुद को शहादत के लिए तैयार बताना, शाहिद अफरीदी जैसे लोकप्रिय चेहरों को आंदोलन से जोड़ने की कोशिश और सड़कों पर उतरने का खुला आह्वान—ये सब संकेत देते हैं कि पाकिस्तान बेहद खतरनाक मोड़ पर खड़ा है।
अगर हालात ऐसे ही बिगड़ते रहे, तो विशेषज्ञों का मानना है कि देश में सिविल वॉर जैसे हालात बनने में देर नहीं लगेगी। सवाल सिर्फ इतना है—
क्या पाकिस्तान इस आग को संभाल पाएगा, या यह आग पूरे मुल्क को जला डालेगी?









