IND vs SA T20I Series : टीम इंडिया में हड़कंप, अचानक बाहर हुआ बड़ा सितारा, आखिरी दो मैचों से कट गया नाम
उप-कप्तान की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता

IND vs SA T20I Series :भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम बल्लेबाज और उप-कप्तान शुभमन गिल अंगूठे में चोट के कारण सीरीज के आखिरी दो टी20 मुकाबले (चौथा और पांचवां) नहीं खेल पाएंगे। गिल के बाहर होने से भारतीय कैंप में चिंता का माहौल है।
बताया जा रहा है कि शुभमन गिल को यह चोट अभ्यास सत्र के दौरान लगी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत आराम की सलाह दी। फिलहाल उनकी रिकवरी के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आने वाले अहम टूर्नामेंट्स में उनकी वापसी सुनिश्चित की जा सके।
IND vs SA T20I Series :खराब फॉर्म के बीच लगी चोट, बढ़ी मुश्किल
गौरतलब है कि शुभमन गिल इस सीरीज में पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। ऐसे में चोट लगना उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी दोहरी परेशानी बन गया है। गिल के बाहर होने से भारत की बल्लेबाजी रणनीति में बदलाव तय माना जा रहा है।
IND vs SA T20I Series :संजू सैमसन को मिल सकता है बड़ा मौका
सूत्रों के अनुसार, शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह सैमसन के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
IND vs SA T20I Series :इस सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन
🏏 पहला T20I बनाम साउथ अफ्रीका – 0 रन
🏏 दूसरा T20I बनाम साउथ अफ्रीका – 4 रन
🏏 तीसरा T20I बनाम साउथ अफ्रीका – 28 रन
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बिना शुभमन गिल के टीम इंडिया आखिरी दो मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है और क्या भारत इस झटके से उबर पाएगा या नहीं।

















