बुर्का गैंग का खौफनाक आतंक! 2 मिनट में ATM उखाड़ ले गए…पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर…वायरल वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश….
बुर्का पहनकर आए लुटेरे और 120 सेकेंड में ATM गायब!

बुर्का गैंग का खौफनाक आतंक! 2 मिनट में ATM उखाड़ ले गए…पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर…वायरल वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश….
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे शहर की नींद उड़ा दी। बुर्का पहनकर आए लुटेरों ने PNB बैंक का ATM सिर्फ 2 मिनट में उखाड़कर कार में लाद लिया और फरार हो गए।
सीसीटीवी वीडियो सामने आते ही हर कोई हैरान—बुर्का, रस्सी, कार… और 2 मिनट में पूरा ATM गायब!
घटना 25 नवंबर की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
यूपी –
मुरादाबाद में 24 नवंबर को PNB की ATM मशीन उखाड़कर ले जाने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार।
बुर्का पहने चोरों ने रस्सी का एक छोर ATM और दूसरा छोर गाड़ी से बांधा। गाड़ी स्टार्ट करके झटका मारकर सिर्फ 2 मिनट में ATM उखाड़ कर फुर्र हो गए ।अब्दुल मतीन, तंजीम, हिफजुर रहमान, जुबैर खान,… pic.twitter.com/wzUAWmdpBw
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) December 9, 2025
योगी की पुलिस की कड़क कार्रवाई – 5 गिरफ्तार, 2 बदमाश हाफ एनकाउंटर में ढेर नहीं लेकिन घायल
पुलिस ने इस हाईटेक चोरी को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें से 2 बदमाश हाफ एनकाउंटर में घायल हुए हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
अब्दुल मतीन
तंजीम
हिफ़्ज़ुर रहमान
ज़ुबैर खान
नरेश उर्फ फौजी
इस गैंग का मास्टरमाइंड हरियाणा के मेवात का कुख्यात क्रिमिनल नियामत उर्फ घोड़ा बताया जा रहा है, जो अभी फरार है।
सीसीटीवी में कैद कार्रवाई — बुर्के में चोर, ATM पर हमला, रस्सी बांधकर खींचा, कार में लादा और फरार!
वायरल वीडियो में साफ दिखता है—
बुर्कापोश चोर मशीन पर टूट पड़ते हैं
ATM पर रस्सी डालते हैं
जोरदार झटके से उसे उखाड़ते हैं
फिर कार में डालकर तेज़ी से भाग निकलते हैं
बदमाशों ने पैसे निकालकर ATM मशीन को अमरोहा के गन्ने के खेत में फेंक दिया ताकि सबूत न मिले।
पुलिस की हाई-टेक जांच: 1,000 कैमरों की फुटेज खंगाली
एसपी सिटी रणविजय सिंह की टीम ने:
1,000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे
फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड की मदद ली
इलाके की नाकेबंदी की
और आखिरकार गिरोह का पता लगा लिया
यह गिरोह पहले भी कई ATM उखाड़ने की घटनाओं में शामिल रहा है।
अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस –
एटीएम मशीन काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह के 05 अभियुक्तों को @moradabadpolice द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से ₹3,08,300/- नकद, 05 अवैध शस्त्र व फर्जी नंबर का चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।
अपराध का… pic.twitter.com/4Tedw1jgcg
— UP POLICE (@Uppolice) December 9, 2025
ATM में लाखों रुपये थे, CCTV भी तोड़ दिए
सूत्रों के मुताबिक घटना के समय ATM में लाखों रुपये कैश भरा हुआ था।
गैंग ने चेहरे छिपाने के लिए CCTV कैमरे भी तोड़ दिए।
शहर में दहशत — लोग ATM जाने से भी डर रहे
इस वारदात के बाद मुरादाबाद में ATM सुरक्षा को लेकर भारी सवाल खड़े हो गए हैं।
रात में लोग ATM का इस्तेमाल करने से भी बच रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।


















