VIDEO: हाईवे पर दहशत!शादी से लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की मस्टैंग पर सिरफिरे की 3 बार जानलेवा टक्कर…अर्धनग्न होकर करने लगा हंगामा…

बहादुरगढ़। गुरुग्राम के बादशाहपुर से हिसार लौट रही बरात पर रविवार अल सुबह हाईवे पर ऐसा खौफनाक मंजर देखा गया कि वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। विवाह के बाद नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन जिस लग्जरी फोर्ड मस्टैंग में घर लौट रहे थे, उसी गाड़ी को एक नशे में धुत सिरफिरे ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार जानलेवा टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गए, जबकि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना से पहले साइड को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी, जिसे शांत करा दिया गया था। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद फॉर्च्यूनर चालक ने बदला लेने के इरादे से दूल्हा-दुल्हन की डोली गाड़ी को ओवरटेक किया और सामने से तेज़ रफ्तार में आकर भिड़ा दिया।

साइड को लेकर शुरू हुई कहासुनी बनी खौफनाक वारदात की वजह

घटना अर्बन एक्सटेंशन रोड की है। मस्टैंग के चालक की पहले फॉर्च्यूनर चालक से साइड को लेकर कहासुनी हुई थी। मामला शांत हो चुका था, लेकिन जैसे ही बरात का काफिला बहादुरगढ़ बाईपास के पास पहुंचा, फॉर्च्यूनर चालक अचानक सामने आया और गाड़ी रोक कर सड़क पर अर्धनग्न हालत में हंगामा करने लगा।

इसके बाद उसने गाड़ी को जोर से घुमाया, तेज़ रफ्तार में आया और सीधे दूल्हा-दुल्हन की कार में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, उसने लगातार तीन बार टक्कर कर जानलेवा हमला किया।

आरोपी की पहचान प्रिंस निवासी बालौर के रूप में — शराब पीने की पुष्टि

पुलिस के अनुसार आरोपी फॉर्च्यूनर चालक की पहचान बालौर निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। टक्कर के दौरान उसे चोट लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच में उसके अत्यधिक नशे में होने की पुष्टि हुई।

दूल्हा-दुल्हन को तुरंत दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

जान से मारने का इरादा — दूल्हे के मामा की शिकायत पर केस दर्ज

जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें शुरुआत में सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में दूल्हे के मामा नवदीप ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने जान से मारने के इरादे से गाड़ी में टक्कर मारी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles