झारखंड : अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम…देवघर में बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, जांच जारी

Superstition has horrific consequences! Elderly woman brutally murdered in Deoghar, investigation underway

झारखंड के देवघर जिले में अंधविश्वास का एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां 65 वर्षीय कमला देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने महिला का धड़ तो बरामद कर लिया है, लेकिन सिर अब भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

श्राद्धकर्म में जबरन ले गई थी भीड़

जानकारी के अनुसार, कमला देवी को पड़ोस में 14 वर्षीय बच्चे के श्राद्धकर्म में जबरन ले जाया गया था। बच्चे की रहस्यमयी मौत के बाद गांव में ओझा-गुणी और अंधविश्वास से जुड़े कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। चार महिलाओं सहित 8 लोग मृतका के घर पहुंचे और बीमारी का हवाला देने के बावजूद कमला देवी को घसीटकर अपने साथ ले गए।

अपहरण के बाद हत्या, सिर गायब

महिला उसी दिन से लापता थी। बाद में उसका शव गांव पास स्थित गौरी पहाड़ी की पत्थर खदान से मिला। शव का सिर गायब था, जिससे यह स्पष्ट है कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई। पुलिस की टीमें सिर की तलाश में लगातार अभियान चला रही हैं।

परिवार में मातम, बेटी ने दर्ज कराई FIR

कमला देवी का बेटा और बहू दिल्ली में इंजीनियर हैं। उनकी विवाहिता बेटी ने मधुपुर थाने में चार महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों के घर पर ताला लटका मिला और कई पड़ोसी भी घटना के बाद से फरार हैं।

अंधविश्वास से जुड़ा मामला, पुलिस ने की कार्रवाई तेज

प्रारंभिक जांच में स्पष्ट है कि यह हत्या अंधविश्वास और ओझा-गुणी प्रथाओं से जुड़ी हुई है। एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि धड़ बरामद कर लिया गया है और पुलिस सिर की खोज में लगी है। दुमका से वान दस्ता भी बुलाया गया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

गांव में दहशत और कई सवाल

सबसे चिंताजनक बात यह है कि घटना के समय किसी ने भी आरोपी समूह को रोकने की कोशिश नहीं की। इससे ग्रामीणों में भय और अविश्वास का माहौल गहरा गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश और घटना की गहन जांच में जुटी हुई है।

Related Articles