संसद शीतकालीन सत्र: सीपी राधाकृष्णन ने संभाला पदभार! PM मोदी ने दी बधाई, नए अध्यक्ष के सामने होंगी ये चुनौतियां

Parliament Winter Session: CP Radhakrishnan assumes charge! PM Modi congratulates him, new Speaker faces challenges

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र-2025 आज सोमवार 1 दिसंबर से आधिकारिक रूप से शुरू हो गया, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है। इस सत्र में राज्यसभा के नव-निर्वाचित सभापति और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार अपने आसन पर बैठे। इस ऐतिहासिक क्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके मार्गदर्शन में कार्य करने के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

राज्यसभा में पीएम मोदी का संबोधन

(Parliament winter session begins) राज्यसभा में सभापति को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन का सभापति बनना सदन के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, “आप कई राज्यों के राज्यपाल रहे हैं। आदिवासी क्षेत्रों में आपने जिस सहजता से जनसेवा की, वह प्रशंसनीय है। आपका प्रोटोकॉल से परे व्यवहार और जनता से जुड़ाव अनुकरणीय है।”पीएम ने आगे कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना हम सभी सांसदों की जिम्मेदारी है और इस दिशा में सभी सदस्यों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है।

लोकसभा में दो मिनट का मौन

लोकसभा की शुरुआत पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त करने से हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के बीकानेर से पूर्व सांसद धर्मेंद्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और अन्य तीन पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। इसके बाद सदन में दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी का मीडिया संबोधन

सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार चुनाव परिणामों का जिक्र किया और कहा, “बिहार में माताओं-बहनों की मतदान में भागीदारी ने लोकतंत्र की शक्ति दिखा दी है।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल चुनावी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और यह हताशा संसद में नहीं दिखनी चाहिए। “संसद हंगामे का अखाड़ा नहीं, राष्ट्रनीति का मंच है। देश नारेबाजी के लिए नहीं, ठोस कार्यवाही के लिए देख रहा है।”पीएम ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि भूमिकाओं का निर्वहन सकारात्मकता के साथ होना चाहिए और लोकतंत्र में स्वस्थ संवाद आवश्यक है।

उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन का पहला सत्र

इस शीतकालीन सत्र का महत्व इसलिए और बढ़ गया है क्योंकि उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन पहली बार राज्यसभा के सभापति के रूप में सदन को संचालित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सभापति के आसन ग्रहण का यह क्षण प्रतीकात्मक और ऐतिहासिक माना जा रहा है।

देश की प्रगति और सत्र की प्राथमिकता

पीएम मोदी ने आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा, “देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। हमें सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी पर जोर देना चाहिए।”

 

Related Articles