जब सरकार पहुंची आपके द्वार…तो विधायक उमा शंकर अकेला ने कार्यक्रम में कि शिरकत..समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे..

कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड में “आपकी योजना आपके अधिकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत भवन के समीप डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बरही विधायक उमा शंकर अकेला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विधायक के साथ बीडीओ संजय यादव, सीओ रामरतन बर्नवाल , उप प्रमुख खुशबू देवी , चंदवार पश्चिम मुखिया संतोष कुशवाहा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा खाद आपूर्ति, उद्योग ,राजस्व, पेंशन, कृषि ऋण, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे ।कार्यक्रम में चंदवारा पश्चिम की जनता अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में भारी संख्या में पहुंचे थे।

कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 15 आवेदन,विभिन्न पेंशन के लिए 56 आवेदन, मनरेगा कार्यों के लिए 22 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास के लिए 32 आवेदन, राजस्व विभाग के लिए 07 आवेदन, उद्योग विभाग में 03, ई श्रम में 04 आवेदन तथा श्रम विभाग के 20 आवेदन, पेयजल स्वच्छता विभाग 12 आवेदन,जेएसपीएल 01 आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 लोगों की स्वास्थ्य जांच और आयुष्मान कार्ड के लिए 06 आवेदन आए। वहीं मौके पर स्थानीय मुखिया संतोष कुशवाहा ने अपनी बातो को रखते हुए कहा कि जनता दरबार आपके सरकार की हर योजना को आप तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम आप सब के काफी हित में है।

मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि राज कुमार यादव, जिला परिषद नीतू यादव , अज्जू सिंह , विजय यादव , उप मुखिया बसंती देवी, समाज सेवी कुंदन कुमार पीयूष पांडेय बिनोद साव पूनम कुमारी सुपरवाइजर सावित्री समृद्धि योजना ,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर प्रह्लाद कुमार और सुमित कुमार सिंह, राजस्व विभाग से मनीष कुमार , बिजली विभाग से विनय कुमार, शशिकांत कुमार, नीरज यादव , जल विभाग से टेकलाल साव, प्रमोद कुमार सिंह एवम अन्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे । विधायक अकेला यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लोगों सरकार की योजना को नहीं ले पाते थे उनको अब चिंता नहीं होगी और हमारे प्रयास और हमारे सरकार के प्रयास के तहत हम इस योजना को सफल बनाएंगे ।

Related Articles