दुमका में फिर पेट्रोल कांड : प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार!”
Another petrol incident in Dumka: Lover poured petrol on girlfriend and her mother and set them on fire, accused arrested!

दुमका (DUMKA): लगता है दुमका और पेट्रोल कांड का संबंध काफी गहरा है. तभी तो समय समय पर दुमका से पेट्रोल कांड की खबर सुर्खियां बनती है. लंबे अर्से बाद एक बार फिर दुमका में पेट्रोल कांड का मामला प्रकाश में आया है. मामला शिकारीपाड़ा थाना के सीतासाल गांव का है. 21 वर्षीय महिला मकु मुर्मू संदिग्ध परिस्थित में गंभीर रूप से झुलस गई है. पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और पीड़िता को पहले निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बर्धमान रेफर कर दिया.
पीड़िता की मां का आरोप, प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जला कर मारने का किया प्रयास
इस मामले को लेकर पीड़िता मकु मुर्मू की मां फूलमुनी हांसदा ने मंझला डीह के मोंगल देहरी और उसकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि इन दोनों ने मिलकर मेरी बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे वह जल गई है. यह पूरी घटना 13 नवंबर की है। पीड़िता को पुलिस द्वारा गम्भीरता दिखाते हुए उसे तत्काल इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया था. इस वजह से मामला प्रकाश में नहीं आया.
मां के बयान पर मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
इधर पीड़िता की मां फुलमुनी हांसदा ने इस पूरे मामले को लेकर शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 120/25 दर्ज कराया है. जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2) ,115(2) , 118(2 ), 109 (1) 3 (5 ) अंकित किया गया है. माँ ने पुलिस को बताया है कि मोंगला देहरी और मकु जो विधवा है उन दोनों के बीच 3 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन इधर कुछ महीनो से दोनों आपस में काफी लड़ाई झगड़ा करते थे. इसी क्रम में 13 तारीख की रात मोंगला अपनी पत्नी के साथ बेटी यानी मकु के ससुराल सीतासाल गांव पहुंची और उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई.
थाना प्रभारी ने कहा : पीड़िता फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं, ठीक होने के बाद मामला होगा स्पष्ट
इधर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मोंगला को शनिवार को शिकारीपाड़ा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि पीड़िता झुलसी है जिसका इलाज बर्धमान में चल रहा है, बोल पाने की स्थिति में जब वह आएगी तो उसके बयान के बाद मामला ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा. पीड़िता की मां ने जो एफआईआर दर्ज कराया है उसके आधार पर प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि अगस्त 2022 में अंकिता पेट्रोल कांड ने देश को झकझोर दिया था.









