झारखंड स्थापना दिवस: 22 वर्षों की उपलब्धियां, जानिए कितनी परिसंपत्ति बंटी और कितने को मिला ऑफर लेटर?”
Jharkhand Foundation Day: Achievements of 22 years, know how much assets were distributed and how many got offer letters?

धनबाद / झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में JSLPS के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विधायक , उपायुक्त समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
इस आयोजन का उद्देश्य झारखण्ड राज्य की स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव मनाना, तथा ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाते हुए महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.
परिसंपत्ति वितरण का विवरण:*
1 National Rural Livelihood Mission (NRLM) ₹17,10,000.00
2 Community Credit Linkage (CCL) (Cash Credit Linkag) ₹92,45,53,000.00
कार्यक्रम की विशेषताएँ:
• महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त किया गया.
• बैंक लिंकेज के माध्यम से समूहों को बड़े पैमाने पर ऋण उपलब्ध कराया गया.
• कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि, बैंक अधिकारियों, सामुदायिक कैडर एवं ग्राम संगठन सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही.
इसके अलावा झारखंड स्थापना दिवस अंतर्गत रजत जयंती के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कौशल कार्यालय द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत 171 प्रतिभागियों को ऑफर लेटर का वितरण उपायुक्त धनबाद एवं विधायक के माध्यम से वितरण किया गया. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निर्देशन में एवं जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में ऑफर लेटर कार्यक्रम में सिलाई प्रशिक्षण के विभिन्न ट्रेडों में 94 प्रतिभागियों को चयनित किया गया है. हेल्थ केयर सेक्टर से 31 प्रतिभागियों को वेयरहाउस एसोसिएट से 6 प्रतिभागियों को ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर से 22 प्रतिभागी एवं अन्य ट्रेड से प्रशिक्षण लेने वाले आठ प्रतिभागियों को चयनित कर ऑफर लेटर का वितरण किया गया.









