बिहार हार के बाद कांग्रेस में घमासान: मुमताज पटेल ने उठाए तीखे सवाल, कहा- पार्टी मुट्ठीभर लोगों के हाथों में कैद

Congress in turmoil after Bihar defeat: Mumtaz Patel raised sharp questions, saying the party is in the hands of a handful of people.

बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद जहां राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवा उठाए, तो वहीं कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस मुट्ठीभर लोगों के हाथों में कैद है. शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि कब तक कांग्रेस का वफादार कार्यकर्ता इंतजार करे? इसके अलावा बिहार कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह और शकील अहमद ने भी हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, “जब हमें पता है कि हम एक ऐसी व्यवस्था से लड़ रहे हैं जो इतनी शक्तिशाली है, जिसका पूरा नियंत्रण है, तो जाहिर है कांग्रेस पार्टी को सतर्क रहना होगा. जमीन से वाकिफ लोगों को मौका ही नहीं दिया जाता. फैसले लेने का काम चंद लोगों के हाथों में सिमट जाता है. कांग्रेस पार्टी के देश भर में ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो जीत हो या हार, मैं हमेशा कहती हूं कि दिल से कांग्रेसी हैं. लेकिन उन्हें कोई पूछता नहीं, कोई मानता नहीं, और उन्हें कोई पद या अधिकार नहीं दिया जाता. हमारी पार्टी में भी, अगर हम लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं, अगर हम लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं, अगर हम चुनावी प्रक्रिया बचाने की बात करते हैं, तो हमारी अपनी पार्टी में भी सत्ता चंद लोगों के हाथों में सिमट जाती है, और उन्हीं लोगों को बार-बार इनाम मिलता है.”

“किसी भी तरह की कोई जवाबदेही नहीं है, और आप असली कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल नहीं करते, आप उनसे पूछते भी नहीं, आप उन्हें पहचानते भी नहीं और मैं यह भी कहना चाहूंगी कि अगर चुनावी प्रक्रिया भ्रष्ट है, तो या तो पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए और कहते हैं कि हम चुनावों का बहिष्कार करेंगे. कांग्रेस पार्टी को लोगों का दिल और विश्वास फिर से जीतना होगा. राहुल गांधी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना ​​है कि हमारी पार्टी के भीतर सत्ता का दुरुपयोग करने वाले कुछ लोग जो सत्ता का दुरुपयोग करते हैं, वही हमारी पार्टी को बार-बार हार का सामना करवा रहे हैं.”

राहुल गांधी ने निष्पक्षता पर उठाए सवाल

वहीं, बिहार में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कहा, “बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.”

अखिलेश प्रताप ने ‘फ्रेंडली फाइट’ को बताया नुकसान

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने ‘महागठबंधन’ की हार के लिए RJD के रणनीतिकार संजय यादव और कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सीट शेयरिंग में देरी और कई जगहों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ ने महागठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है. वहीं शकील अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फलां व्यक्ति ने गलत कारणों से टिकट बांटे हैं. हालांकि उन्होंने उसका नाम नहीं लिया.

Related Articles