बिहार चुनाव 2025: लालू यादव के दोनों लाल चुनाव में फंसे, तेजस्वी और तेज प्रताप की हार की संभावना
Bihar Elections 2025: Both Lalu Yadav's sons are stuck in the election, Tejashwi and Tej Pratap are likely to lose.

Bihar Election 2025 में वोटों की गिनती लगातार जारी है और शुरुआती रुझानों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों—तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव—फिलहाल पीछे चल रहे हैं। मतगणना के शुरुआती चरणों में मिली इस बढ़त-घटत से दोनों की सीटों पर मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। वहीं, चुनावी माहौल में इन रुझानों से राजनीतिक सरगर्मी और भी बढ़ गई है।









