Airtel यूजर्स के लिए बड़ा झटका! 189 रुपये वाला सस्ता प्लान हुआ बंद, अब रिचार्ज के लिए जेब ढीली करनी होगी

Airtel ने अपने 189 रुपये वाले बेसिक मोबाइल प्लान को बंद कर दिया है, जिससे सीमित डेटा और कॉलिंग के लिए इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। इस प्लान में 1GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, और 300 SMS की सुविधा दी जाती थी, साथ ही इसकी वैलिडिटी 21 दिन की थी।

अब कंपनी ने अपने नए 199 रुपये वाले बेसिक प्लान को एंट्री-लेवल रिचार्ज के रूप में पेश किया है। इसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS, और वैलिडिटी 28 दिन की मिलेगी। यानी सिर्फ 10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर यूजर्स को दोगुना डेटा और लंबी वैलिडिटी मिल रही है।

हालांकि, जिन यूजर्स की डेटा जरूरत कम है और जिन्हें केवल कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए फोन चाहिए, उनके लिए 189 रुपये वाले प्लान का बंद होना निराशाजनक है। Airtel का यह कदम टेलीकॉम सेक्टर में नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और बढ़ते खर्च की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

Jio की तुलना में:
Reliance Jio के 3999 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, अनलिमिटेड 5G डेटा, JioHotstar Mobile/TV 90 दिन का सब्सक्रिप्शन, और 50GB JioAICloud स्टोरेज मिलता है। वहीं, Jio का 3599 रुपये प्लान भी लगभग वही सुविधाएं देता है।

Related Articles