मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: 75% अटेंडेंस वाले ही बैठ सकेंगे परीक्षा में, 19 नवंबर से होगी सेंटअप परीक्षा, बोर्ड परीक्षा से पहले इस परीक्षा को पास करना होगा जरूरी
Big news regarding Matriculation and Intermediate exams: Only those with 75% attendance will be able to sit for the exam. The setup exam will be held on November 19th. Passing this exam is mandatory before the board exams.

10th-12th Board Exam। इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सेंटअप परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जिनकी संस्था में कम से कम 75% उपस्थिति दर्ज है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सेंटअप परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
समिति के अनुसार इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी। सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण करना उन विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा, जो वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में बैठना चाहते हैं।
75% उपस्थिति अनिवार्य, तभी मिलेगी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सेंटअप परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जिनकी संस्था में कम से कम 75% उपस्थिति दर्ज है। जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति इस सीमा से कम होगी, उन्हें सेंटअप परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह नियम स्कूलों एवं कॉलेजों में नियमित उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
इन विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं होगी सेंटअप परीक्षा
समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा केवल सूचीबद्ध नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफॉइंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।वहीं पूर्ववर्ती (Ex-), कंपार्टमेंटल और सुधार कोटि (Improvement) के विद्यार्थियों को सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होना है।
सेंटअप में फेल हुए तो 2026 बोर्ड परीक्षा से वंचित
बीएसईबी ने कड़ा निर्देश जारी किया है कि सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे या अनुत्तीर्ण रह जाएंगे, उन्हें 2026 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, जिससे उनका बोर्ड परीक्षा में शामिल होना स्वतः निरस्त माना जाएगा।
परीक्षा दो पाली में, मिलेगा 15 मिनट अतिरिक्त समय
सेंटअप परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी—
• पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
• दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा की तरह सेंटअप में भी विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने एवं समझने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय देने की व्यवस्था की है।
दिव्यांग विद्यार्थियों को सुविधा
बोर्ड ने विशेष व्यवस्था करते हुए कहा है कि दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान एक लेखक (scribe) रखने की अनुमति दी जाएगी। यह सुविधा उन्हें बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के, संस्थान के माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकेगी।
परिणाम जमा करने की अंतिम तिथि
• इंटर सेंटअप परीक्षा का परिणाम स्कूल/कॉलेज के प्रधान द्वारा 5 दिसंबर 2025 तक संबंधित डीईओ कार्यालय में जमा करना होगा।
• मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का परिणाम 2 दिसंबर 2025 तक डीईओ कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।









