झारखंड : घाटशिला उपचुनाव में मतदान गोपनीयता भंग…दो लोगों पर एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है मामला

Voting secrecy breached in Ghatsila by-election... FIR registered against two people, know what is the matter

घाटशिला (GHATSHILA): घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) ने नियमों के उल्लंघन के मामले में दो लोगों के खिलाफ घाटशिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, मतदान के दौरान दो मतदाताओं ने मतदान केंद्र के अंदर EVM मशीन में वोट डालते समय उसकी फोटो खींच ली और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया.

फोटो के वायरल होते ही फ्लाइंग स्क्वायड टीम हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि दोनों व्यक्ति भाजपा से जुड़े हैं. इनमें भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और मनी मोहंती शामिल हैं. दोनों ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील भी की थी. विमल किशोर बैठा ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, “घाटशिला की जनता ने शुरुआत कर दी है, इस बार कमल खिलेगा.” वहीं मनी मोहंती ने “पहले मतदान, फिर जलपान” का नारा लिखते हुए पार्टी को वोट देने की बात कही थी.

दरअसल, चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान कक्ष के अंदर फोटो खींचना या वीडियो बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, ताकि मतदान की गोपनीयता सुरक्षित रहे. इस तरह का कार्य चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. प्रशासन ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी सजा देने की चेतावनी दी है.

Related Articles