दिल्ली ब्लास्ट पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, कहा- कट्टरपंथी मजहबी लोगों पर लगाम लगाने के लिए सनातनियों को एक होना होगा”
Baba Bageshwar's big statement on Delhi blast, said- "Sanatanists will have to unite to control the radical religious people."

Baba Bageshwar On Delhi Blast: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्री ने दिल्ली कार धमाके पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताकर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
‘कट्टरपंथी मजहबी विचारधारा के लोगों ने किया’
बाबा बागेश्वर ने कहा कि जब भी इस तरह के धमाके हुए हैं, उनमें कहीं न कहीं कट्टरपंथी मजहबी विचारधारा के लोगों ने किया. ऐसे कृत्य भारत, भारत माता और सनातन को लक्ष्य बनाकर किए गए. कल जो हुआ घोर अमानवीय है, जिन्होंने अपने प्राण गंवाये भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे.
उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि कट्टरपंथी मजहबी लोगों पर लगाम लगाने के लिए सनातनियों को एक होना ही पड़ेगा. हम एक बात कहना चाहते हैं, चाहे कितना भी भारतीयों को डरा दो या सनातनियों को डरा दो. हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे और ना रुकेंगे. आज यात्रा का पांचवां दिन है, जब तक सनातनी एक नहीं हो जाते हैं, तब तक पदयात्रा करते रहेंगे.
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का पांचवां दिन
‘सनातन हिंदू एकता यात्रा पदयात्रा’ का मंगलवार को पांचवां दिन है. दिल्ली में धमाके के बाद बाबा बागेश्वर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बलों की दो अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है. पहले ही हरियाणा पुलिस ने की 3 कंपनियां सुरक्षा में तैनात थीं. हरियाणा के पलवल से यात्रा उत्तर प्रदेश के मथुरा की ओर रवाना हो गई है. पदयात्रा के दौरान साधु-संत के साथ सड़क पर ही बैठ गए. उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ खाना खाया.









