महिला क्रिकेटर बनी DSP: मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर ऋचा घोष पर की ईनामों की बौछार, ज्वाइनिंग लेटर के अलावे सोने की चेन व पुरस्कार मिले

Female cricketer becomes DSP: Chief Minister showered cricketer Richa Ghosh with rewards, including a joining letter and a gold chain and prizes.

Women Cricketer Richa Ghosh: विश्व कप क्रिकेट टीम की सदस्य व विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष डीएसपी बन गयी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने डीएसपी नियुक्त किया। ईडन गार्डन्स में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र, बंगभूषण सम्मान, सोने की चेन और अन्य पुरस्कार भेंट किए।

 

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद जब ऋचा अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल लौटीं, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पद का नियुक्ति पत्र सौंपा।

 

ऋचा को प्रतिष्ठित बंगभूषण पुरस्कार, एक सोने की चेन और सम्मान के प्रतीक के रूप में पारंपरिक शॉल भेंटकर गौरवान्वित किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने भी उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की सराहना करते हुए उन्हें एक गोल्डन बैट और बॉल के साथ 34 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन में पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी भी मौजूद रहीं।

 

गांगुली और ममता बनर्जी ने की तारीफ़

सौरव गांगुली ने समारोह में ऋचा की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा—

“हम चाहते हैं कि ऋचा एक दिन झूलन गोस्वामी जैसी बने। और शायद वह दिन भी आए जब हम यहां खड़े होकर यह कहें कि ऋचा भारत की कप्तान हैं।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गजों ने भारतीय महिला क्रिकेट की मजबूत नींव रखी और ऋचा घोष ने उस सपने को पूरा करते हुए भारत को पहला महिला विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ममता ने कहा—“ऋचा ने न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। सरकार उनकी उपलब्धि को सलाम करती है।”

 

विश्व कप में ऋचा का शानदार योगदान

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा। यह पहली बार था जब भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बनी।

इस मुकाबले में ऋचा घोष ने 34 रनों की अहम पारी खेली, जिसने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन पूरे अभियान में टीम की जीत का आधार रहा।

 

अन्य खिलाड़ियों को भी मिला डीएसपी पद

इससे पहले जनवरी 2025 में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी पुलिस में डीएसपी पद दिया गया था, जिन्होंने इस विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता था।

2024 में भारतीय मेन्स टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी तेलंगाना पुलिस में डीएसपी नियुक्त किया गया था।

 

ऋचा घोष के करियर की झलक

22 वर्षीय ऋचा के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड सराहनीय रहे हैं:

प्रारूप मैच रन औसत 50s

टेस्ट 2 151 50.33 2

ODI 51 1145 29.35 7

T20I 67 1067 27.35 2

Related Articles