Bihar Elections 2025: PM मोदी ने कसी कमर, NDA को बहुमत दिलाने आज करेंगे अहम दौरा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

उन्होंने खासतौर पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा:
“पहले मतदान, फिर जलपान।”

Bihar Elections 2025:पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“आज बिहार में लोकतंत्र का पहला चरण है। मेरी अपील है कि सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। जो युवा पहली बार वोट डाल रहे हैं, उन्हें विशेष बधाई। याद रखिए—पहले मतदान, फिर जलपान।”

Bihar Elections 2025:जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता का उत्साह साफ दिखा रहा है कि एनडीए को इस चुनाव में अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि वे आज अररिया के फारबिसगंज में सुबह 11:30 बजे और भागलपुर में दोपहर 1:30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पहले चरण में मतदान का विवरण

  • 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान

  • 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मतदाता, 1,314 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे

  • इसमें 122 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं

  • मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक, जबकि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा (जैसे सिमरी बख्तियारपुर, मनीषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा)

Bihar Elections 2025:कड़ी सुरक्षा और विशेष व्यवस्थाएं

  • कुल 45,324 मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग

  • 121 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 पुलिस पर्यवेक्षक और 33 व्यय पर्यवेक्षक तैनात

  • 926 महिला प्रबंधन वाले बूथ और 107 दिव्यांग संचालित बूथ

  • 320 मॉडल बूथों पर मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं

  • केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की टीमें सभी मतदान केंद्रों पर तैनात

निर्वाचन आयोग ने इस सुनिश्चित किया है कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो।

https://twitter.com/narendramodi/status/1986273849911222481?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1986273849911222481%7Ctwgr%5E37be2374267d74132f51a9a1f8060e7c8ebe7905%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Foneindiahindi-epaper-dh6156c84bb4a54bf1b266ba387d97ac3f%2Fbiharelectionsndakobahumatdilanekeliepmmodinekasikamarinkshetrokaaajkarengedaura-newsid-n687931342

Related Articles