Jharkhand: ACB की बड़ी कारवाई.. 65 हजार घूस लेते क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा..

Jharkhand ACB Raid: राज्य में ACB रेड की बड़ी खबर सामने आ रही है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पलामू की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लातेहार जिला परिषद कार्यालय के एक क्लर्क को ₹65,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी की पलामू इकाई ने एक गुप्त सूचना और शिकायत के आधार पर की. जिला परिषद के अंतर्गत किए कार्य के बदले पैसे भुगतान के एवज में घूस की मांग की गई थी।

एसीबी को मिले शिकायत के बाद शिकायत सही पाया।शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया था कि जिला परिषद कार्यालय का क्लर्क उनके कार्य से जुड़ी फाइल पास करने और भुगतान जारी करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और तय रकम लेते समय क्लर्क को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles