झारखंड : बीएड छात्रा की दर्दनाक मौत…पति और 7 महीने की बच्ची घायल, जानिए हादसे की पूरी कहानी
Tragic death of B.Ed student...husband and 7-month-old daughter injured, know the full story of the accident

पलामू (Palamu): जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बीएड छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उनकी 7 महीने की बच्ची को हल्की चोटें आई हैं। यह घटना खनवा गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।
मृतका की पहचान 27 वर्षीय आशा कुमारी के रूप में हुई है, जो आदर्श नगर, भट्ठी मोहल्ला की रहने वाली थीं। वह जीएलए कॉलेज, मेदिनीनगर में बीएड (2023-25) की छात्रा थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब आशा कुमारी अपने पति संदीप कुमार और बच्ची के साथ सिक्की कला विद्यालय से शिक्षण अभ्यास (Teaching Practice) पूरा कर घर लौट रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशा की मौके पर ही मौत हो गई। उनका पति सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला, जबकि बच्ची गोद से गिरने के बावजूद सुरक्षित बच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया।
पुलिस की कार्रवाई:
सदर थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक एफसीआई में चलने वाला खाली वाहन था। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक दोनों को पकड़ लिया है तथा वाहन को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।









