मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर भाजपा सांसद आदित्य साहू का पलटवार, कहा — “व्यापारियों से माफी मांगें या सड़कों पर होगा आंदोलन

BJP MP Aditya Sahu hit back at Chief Minister Hemant Soren's statement, saying, "Apologize to the traders or there will be a street protest."

घाटशिला (झारखंड): झारखंड की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक बयान पर भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने जोरदार हमला बोला। घाटशिला स्थित भाजपा चुनावी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान आदित्य साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यापारी समाज का घोर अपमान किया है, जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।


“व्यापारियों को गालियां देना सत्ता का अहंकार”

आदित्य साहू ने कहा,

“हेमंत सोरेन जी को किसने यह अधिकार दिया है कि वे झारखंड के मेहनती, ईमानदार और समाजसेवी व्यापारियों को बार-बार गालियां दें? मुख्यमंत्री का यह बयान — ‘व्यापारी पहले पैर पकड़ते हैं और बाद में गर्दन पकड़ते हैं’ — पूरे व्यापारी समाज का अपमान है।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह वक्तव्य सत्ता के अहंकार से भरा हुआ है और एक लोकतांत्रिक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती।


“सेवा करने वाले व्यापारियों को अपमानित करना शर्मनाक”

भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड के व्यापारी वर्ग ने हर कठिन परिस्थिति में समाज की सेवा की है।

“जब सरकार सो रही थी, तब व्यापारी गरीबों को राशन, दवा, मास्क और छाता तक उपलब्ध करा रहे थे। ऐसे सेवा भावी वर्ग के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।


“बालू-कोयला माफियाओं के संरक्षण में लूट मची है”

आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और माफियाओं के संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा —

“राज्य में ₹500 का बालू ₹5000 में बिक रहा है। बालू, कोयला और जमीन की लूट मची हुई है, और यह सब मुख्यमंत्री के संरक्षण में हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की मदद से आदिवासी-मूलवासी की जमीनें छीनी जा रही हैं, जो निंदनीय है।


“मोदी सरकार सबका विकास चाहती है, हेमंत सरकार समाज को बांट रही है”

सांसद साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के भाव से देश के विकास में जुटे हैं, जबकि हेमंत सोरेन की सरकार समाज को बांटने और मेहनतकश वर्ग को अपमानित करने में लगी है।


“भाजपा व्यापारियों की नहीं, समाज की पार्टी है”

आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा पर यह आरोप लगाना कि पार्टी व्यापारियों की है, हास्यास्पद और भ्रामक है।

“व्यापारी समाज वही वर्ग है जो रोजगार सृजन से लेकर गरीबों की मदद तक हर स्तर पर समाज को आगे बढ़ाता है।”

उन्होंने हेमंत सोरेन की तुलना चंपई सोरेन से करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन “कमजोर और असंवेदनशील मुख्यमंत्री” साबित हुए हैं जो जनता से दूर और माफियाओं के बीच बैठकों में व्यस्त हैं।


भाजपा ने जताई एकजुटता

प्रेस वार्ता में भाजपा नेता शिवचरण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, जिला मंत्री राहुल पांडेय और मीडिया इंचार्ज सुजन मन्ना उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि भाजपा जनता और व्यापारी वर्ग के साथ खड़ी है और झारखंड में माफियातंत्र की सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।

Related Articles