झारखंड : इरफान अंसारी का BJP पर हमला…अस्पताल में प्रदर्शन को बताया साजिश…जानिए क्या है पूरा मामला”

Irfan Ansari attacks BJP: Calls protest at hospital a conspiracy, find out the full story

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल परिसर में भाजपा के राजयव्यापी कार्यक्रमों के तहत धरना प्रदर्शन आयोजित करने की कड़ी निंदा की है. मंत्री इरफ़ान ने इस मामले में कहा कि कानूनी कार्यवाई जरूरी है. मंत्री ने कहा कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों पर किसी भी प्रकार की राजनितिक गतिविधियां या प्रदर्शन पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इसके बावजूद मरीजों को होनेवाली परेशानियों को देखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को जिम्मेदारी तय करने के निर्देश जारी किये.

शोरगुल और व्यवधान से मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा की इस राजनीति का खामियाजा अस्पताल में इलाजरत मरीजों को चुकाना पड़ रहा है. शोरगुल और व्यवधान से उन्हें भारी असुविधा हुई है और अस्पताल परिसर कोई धरना प्रदर्शन की जगह नहीं है और इसके लिए पूर्व से कोई सूचना या जानकारी भी नहीं दी गयी थी. मंत्री ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है.

किसी भी मरीज की मृत्यु की जिम्मेदरी प्रदर्शन वालों की होगी

मंत्री के मुताबिक राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त और जनहितकारी बनाने के लिए सरकार के तरफ से लगातार ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को भी निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रदर्शन के कारण अगर किसी भी मरीज की मृत्यु होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदरी प्रदर्शन करने वालों की होगी.

Related Articles