शिक्षा सचिव की दो टूक: पारा शिक्षक को नहीं दे सकते वेतनमान…तल्ख लहजे में कहा, समझौते का उल्लंघन किया तो पड़ेगा भारी

रांची झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार से प्रोजेक्ट भवन में मुलाक़ात किया एवम गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। सचिव से वार्ता के क्रम में राज्य के सहायक अध्यापक के विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया।

  • सचिव से वार्ता के क्रम में आकलन परीक्षा
  • सामान्य भविष्य निधि
  • कल्याण कोष
  • सीटेट एवं एनसी प्रशिक्षित समेत अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई ।

सचिव से संघ प्रतिनिधिमंडल को दो टूक जवाब

किसी नए मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी, सरकार के साथ जो समझौता हुई है। साथ ही कहा की समझौते को लागू करवाने के लिए प्रयत्नशील हूं। समझौता की सभी शर्तो का 100% अनुपालन किया जाएंगा।

सरकार नई मांगों पर अभी कोई विचार नहीं करेगी

सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग नहीं करें, क्योंकि समझौता मे यह अंकित नहीं है। वेतनमान की मांग करना समझौता का उल्लंघन है। उन्होंने वार्ता के क्रम में ये भी कहा की अगर सहायक अध्यापक समझौता का उल्लंघन करते हैं तो सरकार भी ऐसे सहायक अध्यापकों के साथ हुए समझौते को लेकर पीछे हट सकती है।

जल्द हो सकता है समस्याओं का समाधान

सहायक अध्यापकों की सभी समस्या के निदान को लेकर पदाधिकारीयों से बैठक कर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल की परियोजना निदेशक से मुलाकात के बाद कर्मचारी भविष्य निधि के विभिन्न कागजात को उपलब्ध कराया गया। चतरा, कोडरमा, खुंटी, समेत अन्य जिलो से प्राप्त प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन प्राप्त सहायक अध्यापको का जैक भेजकर दिपावली से पहले अपडेट कर दिया जाएगा। अक्टूबर माह का मानदेय दिपावली से पुर्व भुगतान किया जाएंगा। 19 अक्टूबर तक जिला से मानदेय PFMS में अपलोड करने का आदेश दिया गया ताकि 20-21 अक्टूबर तक भुगतान किया जा सकें।

प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेख, महासचिव विकास कुमार चौधरी शामिल थे।

Related Articles