कांग्रेस विधायक के घर पुलिस ने की आधी रात को छापेमारी, बेडरूम में…., मचा हड़कंप

Election News:  जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है हिंसा की घटना ने बढ़ोतरी भी हो रही है। चुनाव आयोग के दावे हवा हवाई देखने को मिल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान कल हुई फायरिंग की घटना के एवज ने पुलिस ने कारवाई शुरू की है।पुलिस अपने कारवाई में विधायक के बेडरूम तक पहुंच गई जिसका उनकी पत्नी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।

क्या है मामला

मामला रोहतास जिले का है, जहाँ करगहर से कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा के घर पर पुलिस ने आधी रात को छापामारी की है. यह कार्रवाई कथित तौर पर सासाराम में हुई एक फायरिंग की घटना के संबंध में की गई. बताया जाता है कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पटवाडीह गांव में छापामारी शुरू की, और इसी दौरान विधायक के आवास में भी प्रवेश कर गई. इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने बताया कि…

पुलिस के अनुसार, यह छापामारी कल सासाराम में आपसी रंजिश में हुई फायरिंग की घटना से जुड़ी है.पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया और इसी आधार पर पटवाडीह गांव में संदिग्धों की तलाश में जुटी थी.हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विधायक के आवास पर किस विशिष्ट साक्ष्य या सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रवेश किया.

विधायक पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक संतोष मिश्रा की पत्नी ने आधी रात को बेडरूम में घुसने पर पुलिस बल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने निजता के उल्लंघन का प्रश्न उठाया।अपने बयान में जोर देकर कहा कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना या वारंट के उनके निजी आवास में प्रवेश किया और तलाशी ली.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस तरह से उनके बेडरूम सहित अन्य कमरों की जाँच की, वह अत्यंत आपत्तिजनक है.यह घटना ऐसे समय में हुई है जब विधायक चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, जिसने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है.

Related Articles