गजब उलटफेर! लड़की वाले पहुंचे थे लड़के को मुस्लिम बनाने…पर मंदिर में बेटी बन गई हिंदू ….देखिए कैसे बदल गया पूरा खेल…

बाराबंकी में धर्म परिवर्तन की कोशिश का नाटकीय मोड़ — तहसील में हंगामा, फिर मंदिर में हुई शादी, साड़ी और सिंदूर से बदली ज़िंदगी

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। तहसील रामसनेहीघाट में एक हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन कराने के लिए लड़की पक्ष पहुंचा था, लेकिन घटनाक्रम ऐसा पलटा कि लड़की ही हिंदू बन गई और मंदिर में शादी कर ली गई।

सूत्रों के अनुसार, तहसील परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पूरे डलई गांव के रहने वाले एक हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन कराने की प्रक्रिया चल रही थी। युवक की शादी तीन साल पहले एक मुस्लिम युवती से हुई थी और शुक्रवार को दोनों अपने परिवार के साथ तहसील पहुंचे थे ताकि युवक को मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराया जा सके।

हिंदू संगठनों ने किया विरोध, तहसील में मचा हंगामा

जैसे ही धर्म परिवर्तन की खबर फैली, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी तहसील पहुंच गए। उन्होंने वहां जमकर विरोध किया और कहा कि यह “सुनियोजित धर्मांतरण की साजिश” है।

विनय राजपूत (धर्म यात्रा महासंघ) ने कहा,

“शादी के बाद आमतौर पर लड़की अपने पति के धर्म को अपनाती है, लेकिन यहां उल्टा हो रहा था। यह योजना पूर्वक धर्म परिवर्तन की कोशिश थी जिसे हम किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।”

विरोध बढ़ने पर माहौल गर्मा गया। देखते ही देखते तहसील परिसर में धक्का-मुक्की और हाथापाई की स्थिति बन गई।

बुर्के से साड़ी तक – मंदिर में हुई शादी

विवाद के बीच हिंदू संगठनों ने युवक का धर्म परिवर्तन रुकवा दिया और उल्टे लड़की को उसके पति के साथ मंदिर ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करा दिया।

जब महिला तहसील पहुंची थी तब वह बुर्के में थी, लेकिन मंदिर पहुंचते ही उसे साड़ी पहनाई गईमांग में सिंदूर भरवाया गया, और मंत्रोच्चारण के बीच वरमाला डालकर शादी कराई गई।

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम को देखने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। वहीं, लड़की के पिता और युवक के परिवारजन आपस में भिड़ गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस और प्रशासन में हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया। प्रशासन ने फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और कहा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में कानूनी औपचारिकताओं का पालन नहीं किया गया था।

बाराबंकी का यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि यह “धर्म परिवर्तन का ड्रामा उल्टा पड़ गया” और अब लड़की खुद हिंदू बन चुकी है।
कहानी में जो मोड़ आया, उसने न सिर्फ प्रशासन को चौंका दिया बल्कि पूरे इलाके में “बुर्के से सिंदूर तक” की चर्चा जोरों पर है।

Related Articles