NDA का बड़ा वादा…बिहार में 1 करोड़ सरकारी नौकरियां..4 शहरों में मेट्रो और 1 करोड़ लखपति दीदी…जानिए पूरा संकल्प पत्र!
Big promise of NDA...1 crore government jobs in Bihar...Metro in 4 cities and 1 crore Lakhpati Didi...Know the complete resolution letter!

बिहार चुनाव से पहले एनडीए ने अपने घोषणापत्र में 1 करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित करके बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करने का वादा है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी. 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा.
महिला मिशन करोड़पति के तहत चिन्हित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की पहल की जाएगी. अति पिछड़ा वर्ग के व्यवसायिक समूहों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी.
कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत करके किसानों को प्रतिवर्ष 3000 रुपये दिए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में हाईलेवल कमिटी बनेगी जो अति-पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करके उनके सशक्तिकरण का सुझाव सरकार को देगी.
5 मेगा फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे. 7 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा. 4 नये शहरों में मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी.
एनडीए का संकल्प — गरीब कल्याण के लिए ठोस वादे
50 लाख पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज और सामाजिक सुरक्षा पेंशन।
सही बटन दबाएं, एनडीए को जिताएं।#NDA_का_संकल्प pic.twitter.com/OmCPlTJTeX
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 31, 2025
दलित विद्यार्थियों के लिए आवासीय स्कूल बनेगा
बिहार स्पोर्ट्स सिटी व प्रमंडलों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी. प्रत्येक जिले में फैक्ट्री और 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण होगा. 100 एमएमई पार्क और 50,000 से ज्यादा कुटीर उद्योग विकसित किए जाएंगे. डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित किया जाएगा. किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 6000 रुपये से 9000 रुपये किया जायेगा.
उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले सभी एससी विद्यार्थियों को प्रतिमाह 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. प्रत्येक अनुमंडल में दलित विद्यार्थियो के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा.
गरीब परिवारों के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वादा है. स्कूलों में मिड-डे-मिल के साथ पौष्टिक नाश्ता भी मिलेगा. 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट फ्री बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वादा किया गया है.
बिहार के 4 नए शहरों को मेट्रो रेल का तोहफा
7 नये एक्सप्रेस-वे और 3600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जायेगा. विश्वस्तरीय मेडिसिटी और प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. मां जानकी की जन्मस्थली का विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकास किया जायेगा. पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और 4 नए शहरों में मेट्रो रेल का निर्माण होगा.


















