Video:इतिहास रचकर रो पड़ी भारतीय टीम, भारतीय महिला टीम ने बदल डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विश्व कप फाइनल में पहुंची, अब रविवार को…

Indian women's team made history, defeated Australia by 5 wickets to reach the World Cup final, now on Sunday...

IND Women vs AUS Women, 2nd Semi Final at Navi Mumbai: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के अजेय अभियान को रोक दिया, बल्कि पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇

ऑस्ट्रेलिया ने रखा था 339 रनों का विशाल लक्ष्य

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही — फीबी लिचफील्ड ने तूफानी 127 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि एलीस पेरी (63) और एश्ले गार्डनर (58) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। निर्धारित 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

हरमनप्रीत-जेमिमा की साझेदारी ने दिलाई जीत

जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरुआती ओवरों में दो विकेट गंवा दिए। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (94 रन, 88 गेंद) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (112 रन, 97 गेंद) ने मिलकर शानदार साझेदारी की और मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 178 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई।

जब भारत को अंतिम 10 ओवरों में 75 रन की जरूरत थी, तब जेमिमा ने लगातार चौके-छक्के लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर दबाव बना दिया। आखिरकार 48वें ओवर में भारत ने विजयी चौका लगाया और जीत के साथ फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली।

भावुक हुईं जेमिमा रॉड्रिग्ज

जैसे ही जीत का चौका लगा, टीम इंडिया की नायिका जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक होकर मैदान पर ही रो पड़ीं। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने “भारत! भारत!” के नारों से माहौल गूंजा दिया।

फाइनल में होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला

अब भारत का सामना रविवार (2 नवंबर) को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम अब खिताब जीतने से एक कदम दूर है।

मैच के मुख्य आकर्षण:

• ऑस्ट्रेलिया: 50 ओवर में 8 विकेट पर 338 रन (लिचफील्ड 127, पेरी 63, गार्डनर 58)

• भारत: 48 ओवर में 5 विकेट पर 339 रन (जेमिमा 112, हरमनप्रीत 94)

• भारत ने मैच 5 विकेट से जीता

• प्लेयर ऑफ द मैच: जेमिमा रॉड्रिग्ज

Related Articles