झारखंड: स्वास्थ्य विभाग में हाईलेवल जांच कमेटी बनी, HIV पॉजेटिव खून चढ़ाने मामले में बड़े एक्शन की तैयारी, राज्य सरकार ने कहा, रिपोर्ट के….
Jharkhand: A high-level investigation committee has been formed in the health department, preparing for major action in the HIV-positive blood transfusion case. The state government has said that based on the report…

चाईबासा । चाईबासा सदर अस्पताल में HIV पॉजेटिव खून चढ़ाने के मामलेने स्वास्थ्य व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की आशंका पर कड़ी कार्रवाई हुई है। फिलहाल एक बच्चे में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि पांच अन्य बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

इस घटना के सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं और मामले की तह तक जाने के लिए छह सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।
सरकार ने बनाई छह सदस्यीय जांच समिति
सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जो समिति गठित की है, उसका नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा कर रही हैं। समिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों, ब्लड बैंक अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है।समिति को निर्देश दिया गया है कि वह ब्लड बैंक की संपूर्ण प्रक्रिया — रक्त संग्रहण, जांच, भंडारण और वितरण — की गहन समीक्षा करे और सात दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे।स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट कहा है कि अगर लापरवाही साबित होती है तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निलंबित हुए सिविल सर्जन, नई जिम्मेदारी सौंपा गया प्रभार
राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार माझी को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती गोरेती मिंज को सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि ब्लड बैंक में रक्त जांच की प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों का पालन सही तरीके से नहीं किया गया, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ा।
एक बच्चा एचआईवी पॉजिटिव, पांच की रिपोर्ट प्रतीक्षित
जानकारी के अनुसार, चाईबासा के सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त चढ़ाया जाता है। इनमें से एक बच्चा एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी पुष्टि रिपोर्ट से हो चुकी है।अन्य पांच बच्चों में संक्रमण की आशंका जताई गई है। सभी बच्चों के सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजे गए हैं, और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


















