झारखंड के खूंखार नक्सली रविंद्र गंझू की पत्नी गिरफ्तार, SP को मिली खुफिया जानकारी पर हुआ एक्शन
Jharkhand's dreaded Naxalite Ravindra Ganjhu's wife arrested, action taken based on intelligence received by the SP

लातेहार। नक्सल अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर न्यायालय के आदेश के आलोक में चंदवा पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी लोहरदगा जिले के जोबांग थाना कांड संख्या 33/18 के तहत की गई है। इस मामले में ललिता देवी के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उसे मंडल कारा लातेहार (लातेहार जिला जेल) भेज दिया गया है।
एसपी के निर्देश पर चला विशेष अभियान
यह छापामारी अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया। एसपी कुमार गौरव ने टीम को निर्देश दिया था कि न्यायालय के आदेश के अनुरूप लंबित मामलों में संलिप्त सभी नक्सली सहयोगियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि ललिता देवी पर लोहरदगा जिले में दर्ज जोबांग थाना कांड संख्या 33/18 में नक्सली गतिविधियों में सहयोग, उग्रवादियों को आश्रय और आर्थिक मदद प्रदान करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
________________________________________
पहले भी जा चुकी है जेल
जानकारी के अनुसार, ललिता देवी पूर्व में भी जेल जा चुकी है। वह अपने पति और भाकपा (माओवादी) संगठन के कुख्यात कमांडर रविंद्र गंझू की नजदीकी सहयोगी मानी जाती है। पुलिस का मानना है कि वह संगठन की महिला शाखा के माध्यम से स्थानीय स्तर पर नक्सली गतिविधियों को समर्थन देती रही है।
कौन है रविंद्र गंझू?
रविंद्र गंझू झारखंड पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल नाम है। उस पर एनआईए और झारखंड पुलिस दोनों की ओर से कुल 15 लाख रुपए का इनाम घोषित है। गंझू पर राज्य के कई जिलों — विशेषकर लातेहार, लोहरदगा, गुमला, पलामू और चतरा में हिंसक वारदातों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।वह पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले, विस्फोटक सामग्री रखने और वसूली जैसे दर्जनों मामलों में आरोपी है। पुलिस ने कई बार उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वह अब तक गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस की सतर्कता और आगे की कार्रवाई
चंदवा पुलिस ने बताया कि ललिता देवी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हाल ही में वह किसी नक्सली मॉड्यूल से जुड़ी थी या अपने पति की गतिविधियों के लिए वित्तीय सहयोग जुटा रही थी।


















