ट्रेन हादसा ब्रेकिंग: बिहार आ रही ट्रेन में लगी भीषण आग, ट्रेन की बोगी जलकर हुई खाक, मौके पर मची भगदड़

Train accident: A train coming to Bihar caught fire, bogies of the train were burnt to ashes, stampede broke out at the spot.

Train Me Aag : एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। बिहार के सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में भीषण आग लग गयी। आग में एक बोगी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। घटना सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के पास की है। हालांकि रेल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 

बताया जा रहा है कि ट्रेन जब सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के पास पहुंची, तभी एक बोगी में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते धुआं पूरी बोगी में फैल गया और यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्रियों ने तत्काल चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

 

इधर, जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन रेलवे स्टाफ और स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने स्थिति को संभाल लिया। आग की सूचना मिलते ही सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मियों ने फायर सेफ्टी टीम को सूचित किया और कुछ ही मिनटों में दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया।

 

घटना में एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि बाकी डिब्बे सुरक्षित रहे। सौभाग्य से किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यात्रियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और उन्हें पानी एवं प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।रेल प्रशासन ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

 

पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आग से प्रभावित बोगी को अलग कर दिया गया और बाकी ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। इसके बाद जनसेवा एक्सप्रेस तय समय से कुछ देरी से सहरसा स्टेशन पहुंची।

 

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी जरूर मची, लेकिन रेलवे कर्मियों की तत्परता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कई यात्रियों ने रेलवे की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।

Related Articles