झारखंड निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची में बड़ा बदलाव…नवंबर से शुरू होगा पुनरीक्षण

Major changes in voter list before Jharkhand civic elections...revision to begin from November

रांची। चुनाव आयोग ने नवंबर 2025 से पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक सभी राज्यों में शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार कर ली जाए। झारखंड में भी इस प्रक्रिया की शुरुआत जल्द होने वाली है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि राज्य पूरी तरह से SIR के लिए तैयार है। हालांकि, इसके कारण नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर प्री-फिल्ड फॉर्म वितरित करेंगे और मतदाता आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 99.10 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से बिहार के लगभग 8 करोड़ मतदाताओं की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। आयोग का लक्ष्य है कि अगले साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में भी यह प्रक्रिया तय समय पर पूरी हो।

सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि SIR प्रक्रिया के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सख्ती से किया जाए। साथ ही, 31 दिसंबर 2025 तक 18 वर्ष पूरे करने वाले सभी नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

पिछली बार यह विशेष पुनरीक्षण 2002 से 2004 के बीच हुआ था, जिसमें लगभग 70 करोड़ नए मतदाता सूची में दर्ज किए गए थे। इस बार केवल 21 करोड़ नए मतदाता दस्तावेज जमा करेंगे, जिससे झारखंड सहित पूरे देश में मतदाता सूची और अधिक सटीक और अद्यतन होगी।

Related Articles