झारखंड- CRPF जवान की मौत: पत्नी का इलाज कराने छुट्टी लेकर लौट रहे थे घर, आधे रास्ते में सड़क दुर्घटना में जवान की मौत, परिवार में हाहाकार

Jharkhand- CRPF soldier dies: Returning home on leave for his wife's treatment, the soldier died in a road accident midway, causing an uproar in the family.

CRPF Constable Death : सड़क हादसे में एक CRPF जवान की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब जवान पत्नी का इलाज कराने घर लौट रहा था, इसी दौरान आधे रास्ते में ही वो सड़क दुर्घटना का शिकार बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक जवान का नाम वीरेंद्र कुमार शुक्ला है।

 

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र कुमार शुक्ला की मौत हो गई। वीरेंद्र शुक्ला जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के इलाज के लिए घर लौट रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही नोएडा के पास उनकी कार एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई।

 

हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।सूत्रों के मुताबिक, वीरेंद्र शुक्ला जम्मू-कश्मीर से छुट्टी लेकर दिल्ली पहुंचे थे। वहां से वे अपने निजी वाहन से पलामू स्थित अपने पैतृक गांव सिंगरा खुर्द के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही वे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वीरेंद्र शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को सूचना दी।

 

वीरेंद्र शुक्ला 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद समर्पित और अनुशासित जवान माने जाते थे।वीरेंद्र कुमार शुक्ला पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा खुर्द गांव के निवासी थे। उनकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों की आंखें नम हो गईं। परिवार के लोग घटना की सूचना मिलने के बाद नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। बताया गया है कि वीरेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

 

सीआरपीएफ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र शुक्ला का पार्थिव शरीर शुक्रवार को रांची लाया जाएगा। वहां से शव को सैन्य सम्मान के साथ पलामू भेजा जाएगा। उनके पैतृक गांव सिंगरा खुर्द में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। पूरे गांव के लोग उनके अंतिम दर्शन के इंतजार में हैं।

Related Articles