झारखंड : कोडरमा के गड़गी गांव में दिखा 40 जंगली हाथियों का झुंड, वन विभाग हाई अलर्ट पर

A herd of 40 wild elephants was spotted in Gadgi village of Koderma, the forest department was put on high alert.

झारखंड के कोडरमा जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक लौट आया है. बीती देर रात जयनगर प्रखंड के गड़गी गांव के आसपास करीब 40 हाथियों का एक बड़ा झुंड देखा गया, जिससे पूरे इलाके के ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रातभर हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से दूर खदेड़ने में जुटी रही. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

चार महीने पहले मचाई थी भारी तबाही

यह इलाका पहले भी हाथियों के उत्पात का दंश झेल चुका है. चार महीने पहले भी जयनगर और मरकच्चो प्रखंड में हाथियों के झुंड ने भारी नुकसान पहुंचाया था. उस दौरान हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंदने के साथ-साथ कई गरीब परिवारों के घरों को भी तोड़ दिया था. करीब तीन महीने तक चले इस उत्पात में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई थी. लंबे प्रयासों के बाद वन विभाग ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा था.

मशाल जलाकर हाथियों को रोका गया

गड़गी गांव के पास हाथियों का झुंड देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग जलाकर और मशालें दिखाकर हाथियों को गांव में घुसने से रोकने की कोशिश की.

वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथियों को सफलतापूर्वक गांव से बाहर खदेड़ दिया गया. फिलहाल हाथियों का झुंड आसपास के जंगली इलाकों में घूम रहा है.

विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

इस समय कोडरमा में धान की फसल कटाई के लिए तैयार खड़ी है. किसानों को डर है कि अगर हाथियों का यह झुंड खेतों में घुस गया, तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो सकती है.

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि दिन के समय हाथियों को खदेड़ना खतरनाक हो सकता है, इसलिए एक विशेष दल उनकी लगातार निगरानी कर रहा है. विभाग ने ग्रामीणों को अत्यंत सतर्क रहने और रात में अकेले न निकलकर समूह में रहकर काम करने की सलाह दी है. विभाग ने आश्वासन दिया है कि रात होते ही एक बड़ा और विशेष अभियान चलाकर हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर भगाया जाएगा.

Related Articles