झारखंड : ऑनलाइन दोस्त ने ट्रेडिंग का झांसा देकर रांची की लड़की को लगाई 8.51 लाख की चपत

Ranchi girl duped of Rs 8.51 lakh by online friend on the pretext of trading

राजधानी रांची में ऑनलाइन दोस्ती के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, किशोरगंज निवासी एक युवती से साइबर अपरादी ने दोस्ती कर फ्लैट खरीदने, रजिस्ट्रेशन और ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 8.51 लाख रुपये ठग लिए. पीड़िता पूनम कुमारी ने इस संबंध में  साइबर क्राइम शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

खुद को बताया बेंगलुरु का आर्किटेक्ट

युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी जान-पहचान निश्चल शाह नामक एक शख्स से हुई थी. आरोपी ने खुद को बेंगलुरु की एलटी कंपनी में कार्यरत आर्किटेक्ट बताया। साथ ही, उसने दावा किया कि वह नेपाल का निवासी है और पिछले नौ वर्षों से भारत में रह रहा है.

पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शुरू में मीठी बातें और झूठे वादे करके उसका विश्वास जीता, और फिर धीरे-धीरे अलग-अलग बहाने बनाकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली.

चेक भेजने के बहाने मांगे पैसे

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे चेक भेजने का झांसा देकर कई बार पैसे मांगे. उसने पीड़िता से झूठ कहा कि उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया है, जिसके चलते वह भुगतान नहीं कर पा रहा है. इतना ही नहीं, उसने यह भी झूठा दावा किया कि बैंक मैनेजरों और सीए द्वारा उससे रिश्वत मांगी जा रही है. पीड़िता को यकीन दिलाने के लिए आरोपी ने फर्जी चेक रसीदें और एमटीसीएन नंबर भी भेजे.

धमकी देकर शिकायत वापस लेने का दबाव

पीड़िता के अनुसार, आरोपी निश्चल शाह कई मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करता था, जिनमें नेपाल का एक नंबर भी शामिल था, जिसे वह अपने पिता राकेश शाह का बताता था.

जब युवती को ठगी का एहसास हुआ और उसने शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने उसे धमकी दी. उसने कहा कि अगर दस दिनों के भीतर शिकायत वापस नहीं ली गई तो वह अपना नंबर बंद कर देगा और युवती उसे कभी नहीं ढूंढ पाएगी. पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने केवल उसी को नहीं, बल्कि अपने एक अन्य दोस्त से भी एक लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी और मानसिक शोषण के इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles