फिल्मी अंदाज़ में गिरफ़्तारी…लहंगा-लूगड़ी में गैंगस्टर, पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया…महिला बनकर भागने की फिराक में था

राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के कुख्यात शूटर अभिषेक उर्फ बटार को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया। यह वही अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और जो लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
लेकिन इस बार बटार ने बचने के लिए ऐसा भेस बनाया कि पुलिस भी पलभर के लिए हैरान रह गई — वह लहंगा-लूगड़ी पहनकर महिला बनकर भागने की कोशिश कर रहा था!
महिला के भेस में छिपा था गैंग का शूटर
एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभिषेक किसी बड़ी वारदात की फिराक में है।
सूचना मिलते ही टीम ने इलाके की नाकाबंदी की और तभी उन्हें लहंगा-लूगड़ी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।
बिश्नोई ने बताया,
“वह सिर से पांव तक महिलाओं के कपड़ों में था, लेकिन उसकी चाल और शरीर की बनावट देखकर शक हुआ। तलाशी ली गई तो उसके कपड़ों के नीचे से 3 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई।”
“लहंगे से निकली पिस्टल” — भीड़ में मचा हड़कंप
जब पुलिस ने संदिग्ध को रोककर तलाशी शुरू की तो उसके लहंगे के भीतर छिपी पिस्टलें देखकर सभी दंग रह गए।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।
भेस में ही कराया गया जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को उसी महिला भेस में शहर में परेड कराई।
लोग यह नज़ारा देखकर दंग रह गए — एक “महिला” जो दरअसल गैंगस्टर शूटर निकला!
अभिषेक के खिलाफ अब तक 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं — जिनमें लूट, मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस अब उससे गैंग के बाकी सदस्यों और संभावित वारदातों की जानकारी जुटा रही है।
गैंग पर पुलिस की सख्त नजर
राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है।
अभिषेक की गिरफ्तारी को पुलिस इस अभियान की बड़ी सफलता मान रही है।
महिला के भेस में लिपटी यह चालाकी अगर पकड़ी न जाती, तो शायद किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा चुका होता।
इस बार लहंगे से निकली पिस्टल ने न सिर्फ पुलिस की सूझबूझ साबित की, बल्कि गैंग के आतंक पर भी लगाम लगा दी।