झारखंड : धनबाद कोयला कारोबारी से पैसा मांगना पड़ा महंगा…इंस्पेक्टर गणेश सिंह पर ACB की जांच शुरू…जानें क्या है पूरा मामला

Asking for money from a Dhanbad coal trader proved costly...ACB begins investigation against Inspector Ganesh Singh...find out the full story.

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर गणेश सिंह के खिलाफ इंटेलिजेंस रिपोर्ट (IR) दर्ज कर ली है और उनके खिलाफ आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है. गणेश सिंह पर धनबाद के एक कोयला कारोबारी से पैसे मांगने का गंभीर आरोप है.

एसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर गणेश सिंह वर्तमान में झारखंड जगुआर में पदस्थापित हैं और डीजीपी कार्यालय में एनजीओ प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार भी देखते हैं.

प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी ने दर्ज की IR

जानकारी के मुताबिक, एसीबी ने कोयला कारोबारी की शिकायत मिलने के बाद पहले इसकी प्रारंभिक जांच की. जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर, एसीबी ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर गणेश सिंह के खिलाफ इंटेलिजेंस रिपोर्ट (IR) दर्ज करने की कार्रवाई की. एसीबी के एक सूत्र ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.

पहले भी लग चुके हैं वसूली के आरोप

इंस्पेक्टर गणेश सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह पहले हजारीबाग जिला में पदस्थापित थे. उस दौरान भी उन पर किसी कोयला कारोबारी से वसूली का आरोप लगा था, जिसकी जांच भी हुई थी.

गणेश सिंह पहले एसीबी में ही पदस्थापित थे और उस दौरान भी उनके पास डीजीपी कार्यालय के एनजीओ प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार था. जब सरकार ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाकर एडीजी प्रिया दुबे को एसीबी प्रमुख बनाया, तब पुलिस मुख्यालय ने गणेश सिंह का तबादला झारखंड जगुआर में कर दिया था. अब धनबाद के कोयला कारोबारी से वसूली के नए मामले में एसीबी ने उन पर शिकंजा कसा है.

Related Articles